महीने में चकाचक होगी सड़क

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही पीडब्ल्यूडी ने दिलाया भरोसा

धीरा – लोक निर्माण विभाग उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले धीरा बरसोला मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर इस संपर्क मार्ग के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले गांव डईं की जनता द्वारा गत रविवार को प्रदर्शित आत्मनिर्भरता ने एक मिसाल बनते हुए उक्त गांवों की जनता को  काफी हद तक राहत प्रदान की थी। वहीं लोक निर्माण विभाग उपमंडल धीरा  की इस क्षतिग्रस्त मार्ग के जीर्णोद्धार के प्रति दिखाई जा रही गंभीरता एवं मुस्तैदी कालापानी सा जीवनयापन करने को विवश हो चुकी डईं ढेडी बरसोला गांवों की जनता को इस  विकट समस्या से एक माह से भी कम समय में उबार देगी। गौरतलब है कि  गत आठ  अगस्त को भारी वर्षा के कारण डईं के समीप धीरा बरसोला सड़क भू-स्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी और इन गांवों की जनता का संपर्क धीरा से टूट गया था। डईं गांव के लोगों ने 13 अगस्त को आपसी सहयोग के चलते एक अस्थायी लकड़ी क पुल का निर्माण करवाया था, जिससे इन गावों की जनता को काफी हद तक राहत मिल गई थी। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ं ने भी इन गांवों की सड़क के क्षतिग्रस्त होने एवं  डईं गांव की जनता द्वारा लकड़ी के पुल के निर्माण के समाचारों  को दस व  चौदह अगस्त के संस्करणों मे प्रमुखता से  प्रकाशित किया था।   लोक निर्माण विभाग की इस सक्रियता से आगामी एक माह के भीतर क्षतिग्रस्त सड़क के ठीक होने की संभावना जताई जा रही है।  सहायक अभियंता विनीत शर्मा ने बताया कि वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई धीरा बरसोला सड़क दस लाख की राशि से ठीक करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया की आगामी एक महीने के अंदर इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App