‘माईआइज’ बुक का विमोचन

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

डलहौजी – डलहौजी क्लब में शनिवार को भारत सरकार के संयुक्त सचिव पद से रिटायर्ड आईएएस अधिकारी किरण चड्डा द्वारा लिखित काफी टेबल बुक डलहौजी माय आईज का विमोचन सादे समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं विधायक आशा कुमारी द्वारा किया गया। इस सचित्र टेबल बुक को किरण चड्डा ने अपने पति रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी स्व. एचआर चड्डा को समर्पित किया है। इस टेबल बुक में पर्यटन नगरी डलहौजी से सबंधित कई रोचक पहलुओं व इसके इतिहास की जानकारी उपलब्ध है। लेखिका किरण चड्डा ने बताया कि इस पुस्तक का उद्देश्य आने वाली पीड़ी को डलहौजी के इतिहास से अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक को लिखने के लिए काफी समय तक डलहौजी से सबंधित पुराने दस्तावेज, छावनी के रिकार्ड, चंबा रियासत का गजट तथा स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों की किवदंतियों के आधार पर सूचनाएं एकत्रित कर पर्यटन नगरी की बारीकियों को संग्रहित किया है। पुस्तक में फोटो संग्रह के लिए विक्की राय तथा प्रसिद्ध फोटोग्राफर जगत सिंह का सहयोग लिया गया है। मुख्यातिथि आशा कुमारी ने किरण चड्डा की लिखी पुस्तक के लिए बधाई देते हुए कहा कि डलहौजी की गौरव की बात है कि डलहौजी पर लिखी इस पुस्तक में मिसेज चड्डा ने कई ऐतिहासिक जानकारियों और तथ्यों को संजोया है। इस अवसर पर डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों, एसपी चंबा वीरेंद्र तोमर, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल वीएस जम्वाल, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल एमएस संधू, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ईश्वर चंद्र, एसडीएम् गौरव चौधरी, डीएसपी सागर चंद्र व साहित्यकार बलदेव खोंसला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App