यूएस में ‘डीएचडी’ डांसिंग स्टार का डंका

By: Aug 22nd, 2017 12:08 am

newsबिलासपुर— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ के मंच से निकले प्रतिभागी देश-विदेश में जाकर प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। ‘डांस हिमाचल डांस’ के पहले सीजन की फाइनलिस्ट रही सोलन की सिया सिंह ने यूएसए के एरीजोना में इंटरनेशनल हिप हॉप प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है। सिया हिमाचल की एकमात्र ऐसी प्रतिभागी रही हैं, जिसने वर्ल्ड लेवल पर आयोजित हिप हॉप डांस प्रतियोगिता में भाग लिया है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से विशेष बातचीत के दौरान सिया ने बताया कि उसने तीन साल की छोटी उम्र में ही डांस सिखना शुरू कर दिया था। महज छोटी सी उम्र में ही उसने कई खिताब हासिल किए हैं। ‘डांस हिमाचल डांस’ के  बाद उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ के लिए क्वालिफाई किया और टॉप-32 में जगह बनाई। इसी दौरान उन्होंने ‘डांसिंग स्टार नाचेगा इंडिया’ में फाइनलिस्ट में जगह बनाई। पिछले 11 वर्षों से लगातार डांस कर रही सिया नेशनल ओडिशी डांस में पहला स्थान हासिल कर चुकी हैं।  आगरा में हुई प्रतियोगिता में वह निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। इंटरनेशनल हिप हॉप प्रतियोगिता में 55 से अधिक देशों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भा  इकलौती व सबसे कम उम्र की प्रतिभागी भी थीं। सिया ने बताया कि इंटरनेशनल लेवल की इस प्रतियोगिता में उन्हें दुनिया के फेमस मैट श्टैफिनिना और रिक्वेस्टक्र जैसे डांसिंग स्टार की वर्कशॉप में भाग लेने का मौका भी मिला।

‘दिव्य हिमाचल’ का मंच बना टर्निंग प्वाइंट 

सिया की मां प्रवीण झागटा ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ का मंच उनकी बेटी की जिंदगी में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। सिया का सपना फेमस डांसिंग स्टार के साथ सफल अभिनेत्री बनना है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App