ये रहे गार्ड भर्ती के परीक्षा सेंटर

By: Aug 8th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  जिला कांगड़ा में वन रक्षकों के 16 पदों पर 1979 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे। लिखित परीक्षा के लिए वन विभाग ने धर्मशाला में चार परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। वन विभाग ने फिजिकल टेस्ट पास करने वाले 1979 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए हैं। इन एडमिट कार्ड को अभ्यर्थियों द्वारा वन विभाग की वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकता है वन विभाग ने 21 जुलाई से छह अगस्त तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया था। कांगड़ा में निर्धारित 16 पदों के लिए लगभग 19 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1979 अभ्यर्थी ही ग्राउंड टेस्ट को पास कर अगले चरण में पहुंच सके हैं। ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब विभाग द्वारा 13 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने धर्मशाला कालेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र धर्मशाला, डाइट धर्मशाला तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है। इसमें धर्मशाला कालेज में रोल नंबर 1300026 से 1311468 तक, ब्यायज स्कूल में 1311476 से 1314849, दाड़ी स्कूल में 1314856 से 1316022 तथा डाइट धर्मशाला में रोल नंबर 1318024 से 1319250 तक के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वन अरण्यपाल सर्किल धर्मशाला में प्रदीप ठाकुर ने बताया कि वन रक्षकों की भर्ती में फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। विभाग की बेवसाइट से इन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विभाग के दूरभाष नंबर 01892-224959 तथा 228029 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App