राजधानी में जन्माष्टमी उत्सव का आगाज

By: Aug 13th, 2017 12:10 am

NEWSशिमला— राजधानी शिमला में कान्हा के जन्मदिवस जन्माष्टमी का उत्सव का आगाज हो गया है। शनिवार को इस उत्सव का आगाज भव्य शोभयात्रा के साथ किया गया। शहर के मुख्य राधा-कृष्ण मंदिर गंज मंदिर से यह शोभायात्रा नगर-किर्तन के साथ सनातन धर्म सभा की ओर से निकाली गई। बैडबाजे के साथ बड़ी ही धूमधाम से यह भव्य शोभा यात्रा शहर में निकाली गई। शोभा यात्रा निकाल कर शहर में जन्माष्टमी उत्सव का आगाज कर दिया गया है जो सोमवार रात जमाष्टमी तक चलेगा। भव्य शोभायात्रा में सनातन धर्म सभा के सभी सदस्यों के साथ ही स्थानीय लागों ने भारी संख्या में भाग लिया। हे मुरली मनोहर लाल नंदलाला के गीतों ओर हाथी घोड़ा पालकी जय कैन्हया लाल के स्वरों से  पुरी राजधानी गूंज उठी। यात्रा मंदिर से लोअर बाजार होते हुए वापस राधा-कृष्ण मंदिर तक निकाली गई। स्थानीय लोगों ने भजन-र्कीतन के साथ नाचते हुए शोभायात्रा को संपन्न किया।  शोभ यात्रा में मुख्य आर्कषण कान्हा की पालकी रही इस पालकी में बाल कृष्ण के स्वरूप के जयकारों से शोभा यात्रा सजी। सनातन धर्म सभा ने की ओर से यह 128 वां कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जा रहा है। हर वर्ष सभा की ओर से राधा-कृष्ण मंदिर में भव्य आयोजन जन्माष्टमी पर किया जाता है। नगर र्कीतन और शोभा यात्रा से इस उत्सव का आगाज करने के बाद आज रवीवार को नटखट कान्हा उत्सव मनाया जाएगा। वहीं 14 अगस्त को जन्माष्टमी पर मंदिर में रात 12 बजे तक भजन र्कीतन का आयोजन कर कान्हा के जन्म की खुशी मनाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App