रामपुर को जिला बनाने को एकजुट हुए पांच ब्लॉक

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— रामपुर को जिला बनाने के लिए अब पांच ब्लॉक रामपुर, आनी, निरमंड, कुमारसैन, कोटगढ़ के जिला परिषद सदस्यों ने एक छत के नीचे आकर आवाज बुलंद कर दी है। सभी जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि रामपुर को जिला बनाने के लिए उन्होंने सबसे पहले आवाज बुलंद की थी, जिसमें उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों को एक छत के नीचे लाकर रामपुर को जिला बनाने की मुहिम को अंजाम दिया था। अब इस मुद्दे को रामपुर का हर राजनीतिक संगठन, अन्य गैर राजनीतिक संगठन व आम लोग जोर-शोर से उठा रहे हैं। जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि रामपुर को जिला बनाने का मुद्दा व्यक्ति विशेष नहीं है। यह मुद्दा रामपुर के विकास से जुड़ा हुआ है, जिस पर सभी एकमत होने चाहिए। झाकड़ी वार्ड के जिला परिषद सदस्य दलीप कायथ, सराहन वार्ड के जिला परिषद सदस्य विकेश चौहान गिन्नी व पोशना वार्ड की सदस्य शशि कटोच ने कहा कि सभी संगठनों को इस मुद्दे पर एक हो जाना चाहिए। सभी को एक स्वर में एक ही आवाज उठानी चाहिए कि रामपुर को जिला बनाओ। सभी ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पहली बार रामपुर में राज्य स्तरीय 15 अगस्त के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे हैं ऐसे में यहां के हजारों लोगों को यह पूरी उम्मीद है कि इस दिन रामपुर को जिला बनाने की घोषणा होगी, जो यहां के लोगों की मांग का पूरा करेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App