रैली से जगाया स्वच्छता पर अलख

By: Aug 19th, 2017 12:05 am

यमुनानगर – महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के  छात्रों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इस स्वच्छता रैली का उत्साहवर्धन करते हुए कालेज प्राचार्य डा. पीके बाजपेयी ने कहा कि स्वयंसेवी छात्राओं के द्वारा निकाली जाने वाली इस स्वच्छता रैली का उद्देश्य सफाई के प्रति, शौचालय उपयोग के प्रति, पर्यावरण  सुरक्षा के प्रति तथा बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना है, इससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण संभव होगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्योति सौरोत के नेतृत्व में स्वच्छता रैली का शुभारंभ कालेज प्रांगण में हुआ और अग्रसेन चौक,  बुढि़या चुंगी, जगाधरी बाजार होते हुए यह रैली गांव मांडखेडी की टपरियां में पहुंची। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्योति सौरोत ने बताया कि इस स्वच्छता रैली का मुख्य उद्देश्य शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित करना है। साफ -सफाई अपनाने पर बल देना, गंदगी मुक्त भारत का निर्माण करना है, इससे गांव के लोगों व आस-पास के कस्बों में रहने वाले लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। स्वच्छता रैली के अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के बाद कालेज पहुंचने पर कालेज प्राचार्य व अन्य सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वच्छता रैली के समापन कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम अभी आगे भी चलते रहेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App