लाठीचार्ज के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

By: Aug 20th, 2017 12:04 am

अनुसूचित जनजाति आयोग करेगा दंडित, मामले में नहीं होगा किसी प्रकार का समझौता

NEWSधर्मशाला— राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने गद्दी  समुदाय पर लाठीचार्ज मामले में दो दिन तक छानबीन करने और दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा है कि मामले में संलिप्त लोगों को दंडित किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने कहा कि शांति प्रिय प्रदेश में रहने वाले लोगों में भय का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा। जनजातीय लोगों के साथ भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम करने होंगे। लोगों से बातचीत में उन्हें लगा कि अभी भी लोग भयभीत हैं। पर्यटन नगरी नड्डी के टेंगल बोर्ड में समुदाय के साथ हुई घटना पर जनजातीय आयोग ने कहा कि आयोग इस घटना के प्रति कठोर है तथा इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जांच प्रक्रिया के दूसरे दिन आयोग के अध्यक्ष ने प्रदेश पुलिस के डीजीपी को बुलाया था, इसके अतिरिक्त डीआईजी, एसपी और उपायुक्त से भी मामले को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो पक्ष रखा है, उसमें कहा गया है कि एक प्रदर्शनकारी ने एसएचओ का कॉलर पकड़ लिया था, जिसके बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन पुलिस के बयान संबंधी प्रमाण अब तक मिले तथ्यों में नहीं मिले हैं। अध्यक्ष ने कहा कि घटनास्थल का दौरा कर प्रभावितों के बयान लिए हैं। घटना का वीडियो भी देखा गया है, जिसमें सामने आया है कि सब ठीक था, लेकिन एकदम से अचानक क्या हुआ कि लाठीचार्ज की नौबत आ गई। हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है और ऐसे प्रदेश में ऐसी घटनाएं ठीक नहीं हैं। सभी तथ्यों का आयोग विश्लेषण करेगा, लेकिन जो पुलिस कह रही है, वह साबित होता नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली में जाकर घटना से जुड़े हर पहलू का विश्लेषण करके जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। लाठीचार्ज अनावश्यक रूप से किया गया है। शांतिप्रिय प्रदेश में ऐसा क्यों हुआ, इसे समझने आयोग यहां आया है।

वन मंत्री भरमौरी का बयान झूठ का पुलिंदा

वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के बयान को झूठ का पुलिंदा बताते हुए आयोग ने कहा कि उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया। आयोग के अध्यक्ष का पद राजनीतिक नहीं, बल्कि संवैधानिक है। मंत्री को  अपनी सोच दुरुस्त कर लेनी चाहिए। वन मंत्री का बयान तथ्यों से परे है। रात को आने के बजाय वह दिन में कभी भी मिल लेते, वह दो दिन तक धर्मशाला में ही थे, इस दौरान अलग-अलग कई लोगों एवं प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App