वाघा-अटारी सीमा पर फिर फहराया सबसे ऊंचा तिरंगा

By: Aug 14th, 2017 12:04 am

newsअमृतसर— अमृतसर में वाघा-अटारी सीमा पर तीन महीने के बाद एक बार फिर भारत का सबसे ऊंचा ध्वज फहरा दिया गया है। तीन महीने के अंतराल के बाद इस 360 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ पर फिर से तिरंगे को फहराया गया है। ध्वज के बार-बार फट जाने के कारण तीन महीने तक नया ध्वज नहीं लगाया गया था। अब इस सबसे ऊंचे ध्वज स्तंभ पर विशेष मौकों पर ही तिरंगा लहराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने पांच मार्च को इस ध्वज स्तंभ का उद्घाटन किया था। इसकी लंबाई 110 मीटर (360 फुट), चौड़ाई 24 मीटर और वजन 55 टन है। 110 मीटर लंबे ध्वज स्तंभ ने रांची में बने 91.44 मीटर (300 फुट) ऊंचे ध्वज स्तंभ को पीछे छोड़ दिया था, जिसे अब तक देश का सबसे बड़ा उंचा तिरंगा समझा जाता था। सीमा से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थापित किया गया। ध्वज स्तंभ सूर्यास्त के समय बीटिंग रिट्रीट देखने पहुंचे हजारों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। वहीं, इस्लामाबाद ने इसके देखादेखी अपनी सीमा में 400 फुट की ऊंचाई वाला पाकिस्तानी झंडा फहराने का फैसला किया है। अगर पाकिस्तान ऐसा कर पाता है तो यह झंडा विश्व का आठवां सबसे ऊंचा झंडा होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App