वाह! स्वच्छ भारत मिशन में कुल्लू टॉपर

By: Aug 28th, 2017 12:03 am

प्रदेश में पहली पोजीशन, देशभर में पाया सातवां स्थान

newsकुल्लू – कुल्लू जिला ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में देश भर में सातवां और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता दर्पण प्रतिस्पर्धा के बाद जारी की गई ताजा रैंकिंग में कुल्लू जिला ने यह मुकाम हासिल किया है। मंत्रालय ने सभी मानकों व घटकों के गहन आकलन के बाद कुल्लू को हिमाचल प्रदेश में प्रथम और देश में सातवां स्थान दिया है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने शौचालय निर्माण,ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छ भारत मिशन के अन्य सभी मानकों के आधार पर कुल्लू जिला को यह रैंकिंग दी है। इसके लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारी-कर्मचारी, सभी खंडों के बीडीओ,पंचायत कर्मचारी व जनप्रतिनिधि और समस्त जिलावासी बधाई के पात्र हैं। इस अभियान में डीआरडीए के स्वच्छता प्रकोष्ठ और सहयोगी संस्था जिला साक्षरता एवं जनविकास समिति के कार्यकर्ताओं ने भी सराहनीय योगदान दिया। आम लोगों ने भी सकारात्मक सोच के साथ स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया।  उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कुल्लू जिला के सभी घरों में शौचालयों का निर्माण कर दिया गया है। जिला में बनने वाले नए मकानों में शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके अलावा जिला के 117 महत्त्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों विशेषकर पर्यटक स्थलों पर भी सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। नगर निकाय क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। अभी तक जिला की 105 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन का प्रोजेक्ट मंजूर किया जा चुका है। शेष ग्राम पंचायतों में भी विभिन्न चरणों में यह प्रोजेक्ट लागू कर दिया जाएगा।  इसी सूची में ऊना दूसरे और मंडी तीसरे, बिलासपुर चौथे, हमीरपुर पांचवें, किन्नौर छठे, शिमला सातवें, सिरमौर आठवें, लाहुल और स्पीति नौवें, सोलन 10वें और कांगड़ा 11वें नंबर पर रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App