शांति बनाए रखने में करें सहयोग

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

उपायुक्त पंचकूला ने बैठक में अधिकारियों से की अपील

पंचकूला— पंचकूला की उपायुक्त गौरी पराशर जोशी की अध्यक्षता में आगामी 25 अगस्त को सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के संबंध में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में चल रहे मामले के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के सभी संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान कोई भी अधिकारी 30 अगस्त तक जिला मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएगा। उन्होंने जिला में आने वाली पुलिस फोर्स के ठहरने, पानी इत्यादि की व्यवस्था करने के भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर पुलिस बल को ठहराया जाना है, वहां पर अस्थायी शौचालयों का भी निर्माण करवाया जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में अलग-अलग स्थानों पर एंबुलेंस खड़ी की जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें प्रयोग किया जा सके। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी अग्निशमन वाहनों का भी इस दौरान उचित प्रबंध रखें। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा नाकों की भी व्यवस्था विशेष की जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल, पंकज सेतिया,  रिचा राठी, मनीष सहगल, ममता शर्मा सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App