शाहतलाई सहकारी सभा को सुभाष यादव पुरस्कार

By: Aug 14th, 2017 12:03 am

newsबिलासपुर— अनुकरणीय कार्यों के लिए अब तक कई सम्मान प्राप्त कर चुकी प्रदेश की अग्रणी सहकारी सभा शाहतलाई ने देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त कर हिमाचल में सहाकारिता आंदोलन में चार चांद लगा दिए हैं। हाल ही में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित भव्य समारोह में शाहतलाई सहकारी सभा को सुभाष यादव पुरस्कार से नवाजा गया है। पहला स्थान राजस्थान और दूसरा स्थान गुजरात के खाते आया है। पहाड़ी राज्य की इस सभा ने सहकारिता क्षेत्र में तीसरे पायदान पर पहुंचकर देश भर में हिमाचल का मान बढ़ाया है। सुभाष यादव पुरस्कार का भव्य आयोजन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में नेफस्काव द्वारा किया गया। इसमें तलाई सहकारी सभा के प्रधान देवराज शर्मा, सचिव राजेश पटियाल और सभा के मार्गदर्शक एवं बैंक प्रशिक्षण संस्थान शिमला के उपप्रधानाचार्य जगदीश शर्मा शामिल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में तमिलनाडु सरकार के वित्त व सहकारिता मंत्री दोनों मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहां के वित्त और सहकारिता मंत्री के कर कमलों से यह पुरस्कार प्राप्त किया। यहां बता दें कि राष्ट्र स्तर के सहकारी बैंक नेफस्काव ने सुभाष यादव पुरस्कार की शुरुआत 2005-06 में की थी और देश की कृषि सहकारी सभाओं में से पहली तीन सभाओं का चयन एक लंबी प्रक्रिया के बाद किया जाता है, जिन्हें हर वर्ष पुरस्कृत किया जाता है। बताते चलें कि इस समय देश में एक लाख के करीब सभाएं कार्यरत हैं। इतनी व्यापक प्रतिस्पर्धा में हिमाचल जैसे पहाड़ी एवं छोटे राज्य की सहकारी सभा शाहतलाई ने तीसरा स्थान प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश का नाम देशभर में ऊंचा किया है। शाहतलाई सभा के अध्यक्ष देवराज शर्मा ने बताया कि तलाई सभा का चयन इस बात का सूचक है कि सहकारिता क्षेत्र में हिमाचल भी अन्य राज्यों से पीछे नहीं है, जहां ऐसी सभाएं सहकारिता क्षेत्र में उत्तम कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि तलाई सहकारी सभा प्रदेश में छह बार श्रेष्ठतम रही है। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम नई दिल्ली ने भी इसे अनुकरणीय कार्यों के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा है। सहकारी सभा ने जहां अपने कार्यों का नवीनीकरण किया है, तो वहीं इसने पर्यटन, बैंकिंग, उपभोक्ता वस्तुओं का व्यापार, बीमा कृषि, गैर कृषि बड़े-बड़े ऋण और मछुआरों के लिए जाल इत्यादि कार्य कर देश के प्रमुख चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। श्री शर्मा ने बताया कि यह सभा आने वाल 10 वर्षों में देश की अव्वल सभा बनने का गौरव हासिल करेगी। सभा के सचिव राजेश पटियाल और सभा के मार्गदर्शक डा. जगदीश शर्मा ने बताया कि इस सभा में बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, शिमला, कांगड़ा व ऊना जिलों के सहकारों ने भी कई बार प्रशिक्षण ग्रहण किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App