श्याओमी रेडमी नोट 5ए लांच

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

newsश्याओमी ने नोट-5 सीरीज का ्रफोन रेडमी नोट 5ए लांच कर दिया है। यह फोन स्टैंडर्ड और हाई, दो एडिशन में उतारा गया है। इसे तीन रैम और मेमरी स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश किया गया है। श्याओमी रेडमी नोट 5ए के बेस वेरियंट में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2जीबी रैम है। इसमें 16जीबी एक्सपैंडेबल स्टोरेज भी है। यह लेटेस्ट एमआईयूआई-9 पर रन करता है। इस फोन में 13एमपी प्राइमरी और पांच एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 3080एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन के हायर वेरियंट में दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स दिए गए हैं। पहला 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट और दूसरा 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट है। इस हायर वर्जन में फिंगरप्रिंट सेंसर अलग से दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 16जीबी फ्रंट कैमरा भी एक्स्ट्रा दिए गए हैं। यह फोन फिलहाल चीन में लांच किए गए हैं और जल्द भारत आ सकते हैं। फोन के सबसे बेसिक वेरियंट (2जीबी रैम, 16जीबी मेमोरी) की कीमत 699सीएलवाई यानी करीब 6700 रुपए रखी गई है, वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर वाले प्रीमियम वेरियंट्स की कीमत 3जीबी रैम वाले वेरियंट के लिए 899सीवाईएन (करीब 8600 रुपए) और 4जीबी रैम वाले वेरियंट के लिए 1199सीएलवाई (करीब 11500 रुपए) रखी गई है। सभी वेरियंट्स चीन में एमआईडॉटकाम और जेडीडॉटकामपर मंगलवार से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। ये फोन शैंपेन गोल्ड, रोज गोल्ड और प्लैटिनम सिल्वर कलर आप्शंस में आएंगे। ये स्लीक फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएंगे और प्रीमियम फोन्स के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App