संडे को भी खुले रहेंगे ‘ग्राहक सेवा केंद्र’

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – बरसात के मौसम में उपभोक्ता सेवाओं को सरल बनाने के लिए बीएसएनएल धर्मशाला एसएसए जिला कांगड़ा व चंबा के सभी ग्राहक सेवा केंद्र इस माह में रविवार सहित सभी राजपत्रित अवकाश एवं कार्य दिवस पर खुले रहेंगे। महाप्रबंधक दूरसंचार जिला धर्मशाला सुनील कुमार ने बताया कि रविवार के दिन ग्राहक सेवा केंद्र खोले जाने का निर्णय उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए लिया गया है, ताकि उपभोक्ता अपने-अपने मोबाइल कनेक्शन को आधार से लिंक करवाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर सकें। साथ ही सी-टॉपअप, मोबाइल व लैंडलाइन बिल भुगतान आदि सामान्य कार्य भी करवा सकें। बीएसएनएल के चैनल पार्टनर भी रविवार के दिन अपने रिचार्ज करवा सकेंगे।  उन्होंने बताया कि बीएसएनएल द्वारा उपभोक्ताओं के मोबाइल को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है और इसके लिए उपभोक्ताओं को स्वयं आगे आने का अनुरोध भी किया गया है। उन्होंने बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी अपना नंबर आधार से लिंक नहीं करवाया है वे शीघ्र अपने निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क कर इस कार्य को पूरा करें और बीएसएनएल की तमाम आकर्षक सेवाओं का लाभ भी उठाते रहें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App