सरिता भारतीय कौशल प्रतियोगिता में चमकीं

By: Aug 6th, 2017 12:03 am

NEWSशाहपुर— क्षेत्र के साथ लगते छोटे से गांव झरेड़ की सरिता देवी ने अखिल भारतीय कौशल प्रतियोगिता में भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की कोपा व्यवसाय की महिला प्रशिक्षु की इस उपलब्धि के साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर कोपा व्यवसाय में देश भर में बेस्ट इंस्टीच्यूट बन गया है। सत्र 2015-16 की कोपा व्यवसाय की इस बेटी ने यह साबित कर दिया है कि गांव की लड़कियां किसी से कम नहीं हैं। सरिता ने जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया है। उसने बड़े राज्यों के प्रतिभागी  प्रशिक्षुओं को पछाड़ते हुए महिला शक्ति का जीवंत उदाहरण पेश किया है। ज्ञात रहे कि सरिता ने राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा मई में एटीआई मुंबई में दी थी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए उसका चयन छह से नौ मार्च तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। सरिता ने इस सफलता का श्रेय दादी माया देवी, माता मीना देवी, पिता टेक सिंह, प्रधानाचार्य इंजीनियर एसके लखनपाल,  अनुदेशक मनोज सिंह, रोबिन चौधरी व सुनील दत्त को दिया है। सरिता वर्तमान में बीएसएनएल के कांगड़ा स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं। छोटा भाई अरुण कुमार  भी इसी संस्थान के प्रशिक्षु हैं, जबकि दूसरा भाई अंकुश कुमार ग्रेजुएट है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर एसके लखनपाल ने इस सफलता के लिए सरिता के माता-पिता, संस्थान के समूह अनुदेशक संतोष नारायण, अनुदेशकों और  आईएमसी के चेयरमैन रोशन लाल खन्ना को बधाई दी है। इस उपलब्धि के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सरिता को मैरिट सर्टिफिकेट और 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उधर, तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश्वर गोयल ने भी सरिता को बधाई देते हुए कहा कि इस होनहार छात्रा को सम्मानित किया जाएगा व प्लेसमेंट के लिए भी सहयोग किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App