सर! आपको खाने में क्या पसंद है…

By: Aug 20th, 2017 12:03 am

उड़ान से दो दिन पहले यात्रियों से पसंदीदा खाने के बारे में पूछेगी एयर इंडिया

NEWSनई दिल्ली— सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी अब फ्लाइट में सफर के दौरान अपने यात्रियों को उनकी पसंद का खाना सर्व करेगी। इसके लिए एयर इंडिया के कर्मचारी उड़ान से दो दिन पहले यात्रियों से फोन करके उनके पसंदीदा खाने के बारे में पूछेंगे। पहले चरण में यह योजना सिर्फ बिजनेस, फर्स्ट क्लास के यात्रियों के लिए ही शुरू होगी। अगर यह सफल होती है, तो इसे इकॉनोमी क्लास में सफर करने वालों के लिए भी शुरू किया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस ‘ऑन डिमांड फूड’ स्कीम को 25 अक्तूबर से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल के साथ लांच कर दिया जाएगा। इसके अलावा एयर इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के इकॉनोमी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ‘ऑन बोर्ड प्लेटर’ की सुविधा भी शुरू करने जा रही है।

रुकेगी भोजन की बर्बादी

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि मौजूदा वक्त में बिजनेस और फर्स्ट क्लास के यात्रियों के लिए सिक्स कोर्स मेन्यू तैयार किया जाता है। उड़ान के दौरान मुसाफिर मेन्यू से कोई भी भोजन पसंद कर सकता है। लिहाजा, एयरलाइंस की मजबूरी है कि वह सभी मुसाफिरों के लिए मेन्यू में मौजूद भोजन के सभी ऑप्शन उपलब्ध कराए। इस योजना की मदद से एयरलाइंस सिर्फ मुसाफिरों के पसंद का भोजन विमान में उपलब्ध कराएगा, इससे भोजन की बर्बादी पर भी लगाम लगेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App