सात बेटियां एशिया कबड्डी चैंपियनशिप में

By: Aug 1st, 2017 12:05 am

दमदार प्रदर्शन के बलबूते साई होस्टल धर्मशाला की खिलाड़ी सिलेक्ट

NEWSधर्मशाला — साई होस्टल धर्मशाला की सात कबड्डी खिलाड़ी जूनियर और सीनियर भारत के लिए एशिया कबड्डी चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगी। इनमें सब-जूनियर में डिंपल और अलीशा, जूनियर में पुष्पा और गोपी, सीनियर में ललिता, कविता और ज्योति का चयन किया गया है। अब अगस्त माह से ये खिलाड़ी राष्ट्रीय कैंप में भाग लेंगी। खिलाडि़यों को नेशनल कैंप में भाग लेने के लिए साई होस्टल धर्मशाला को नोटिफिकेशन भी मिल गया है। गौर रहे कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साई होस्टल धर्मशाला की रंजिता एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2005 में भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी है। पूजा ठाकुर एशियन कबड्डी चैंपियनिशप 2008, एशियन जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2009 गोल्ड, एसएएफ गेम्स 2010 व एशियन गेम्स 2014 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। इनके अलावा कविता ने एशियन इंडोर गेम्स कोरिया 2013, एशियन गेम्स 2014, साउथ एशियन गेम्स 2015-16 में देश को मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। साई होस्टल इंचार्ज और कबड्डी कोच निर्मल कौर ने बताया कि साई होस्टल धर्मशाला की सात कबड्डी खिलाडि़यों का इंटरनेशनल लेवल के लिए चयन हुआ है। इसी माह से अब ट्रायल में भाग लेने के लिए जाएंगे, इसके लिए प्रपत्र भी साई होस्टल में पहुंच गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App