स्कूलिंग ने मांगी माफी

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

तैराकों को तैराकी का पाठ पढ़ाने का दिया था बयान

 कुआलालम्पुर— ओलंपिक चैंपियन सिंगापुर के तैराक जोसेफ स्कूलिंग ने मलेशियाई दर्शकों पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनसे माफी मांगी है। 22 वर्षीय स्कूलिंग ने मलेशियाई दर्शकों से कहा था कि द्विवार्षिक दक्षिण एशियाई खेल में वह उनके तैराकों को तैराकी का पाठ पढ़ाएगा। स्कूलिंग ने गत वर्ष रियो ओलंपिक में 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। स्कूलिंग अब मलेशिया में शुरु हो रहे द्विवार्षिक दक्षिण एशियाई खेल में हिस्सा लेंगे। स्कूलिंग ने शनिवार को यहां पहुंचने के बाद कहा कि मैंने जो गलती की है, उसके लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं।॑ स्कूलिंग ने दो साल पहले सिंगापुर में हुए दक्षिण एशियाई खेल में नौ स्वर्ण पदक जीते थे। स्कूलिंग अब मलेशिया में शुरु हो रहे द्विवार्षिक दक्षिण एशियाई खेल में हिस्सा लेंगे, जो 30 अगस्त तक चलेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App