हत्या का आभासी खेल

By: Aug 27th, 2017 12:14 am

newsएक आभासी खेल दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई मौत का कारण बनता जा रहा है। ब्लू व्हेल खेल के कारण जिस तरह से भारत साहित पूरी दुनिया में मौतें हो रही हैं, उसने वर्चुअल दुनिया की ताकत को लेकर फिर से बहस शुरू कर दी है। हाल में उच्चतम न्यायालय ने केरल में लव जिहाद के मुद्दे पर अपना फैसला सुनाते समय ब्लू व्हेल खेल का उदाहरण देते हुए कहा कि अब किसी के दिमाग पर कब्जा करना साधारण बात बनती जा रही है। ऐसे में लव जिहाद जैसी संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता। ब्लू व्हेल एक ऐसा खेल है, जिसके अंतिम चरण में व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए प्रेरित होता है। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के चर्चित ‘लव जिहाद’, मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज आरवी रविंद्रन की निगरानी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने का आदेश दिया है। यह केस एक हिंदू युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम पुरुष से विवाह कराने का है। केरल हाई कोर्ट विवाह को खारिज कर चुका है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की ‘जिस तरह इंटरनेट गेम ब्लू व्हेल में किसी लड़के या लड़की को टास्क दिए जाते हैं और अंत में उसे आत्महत्या करनी होती है, उसी तरह आजकल किसी को भी खास मकसद के लिए राजी करना आसान हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर व जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने युवक शफी जहां की अपील पर जांच का आदेश दिया। बदनाम ब्लू व्हेल गेम खेलने के बाद केरल में 26 जुलाई को 16 वर्षीय लड़के मनोज सी मानू ने खुदकुशी कर ली। केरल में ही 22 वर्षीय आईटीआई छात्र वन सावंत ने भी मौत को गले लगा लिया। मणिपुर के पूर्व मंत्री के बेटे 19 वर्षीय सिद्धार्थ सिंह ने भी ऊंचाई से छलांग लगा दी। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय मनप्रीत भी मुंबई के अंधेरी में बिल्डिंग से कूद गया और असमय काल के गाल में समा गया। यह कुछ नाम भर हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से खूनी ब्लू व्हेल गेम ने देशभर में अभिभावकों को चिंता में डाला हुआ है। इन युवाओं की मौत ने एक ऐसी दहशत पैदा कर दी है, जिसके बाद सरकार ने भी कड़े कदम उठाते हुए तमाम वेबसाइटों से इस सुसाइड गेम के लिंक हटाने को कहा है। दुनिया भर में दर्जनों बच्चों व युवाओं की जान ले चुकी यह गेम किसी त्रासदी से कम नहीं है। प्रारंभ में ऐसा माना गया कि ब्लू व्हेल चुनौती महज एक आभासी खेल है और कोई भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आत्महत्या नहीं कर सकता। लेकिन जब पूरी दुनिया से ऐसी खबरें आने लगीं कि बच्चे और अपरिपक्व लोग ब्लू व्हेल चुनौती के कारण आत्महत्याएं कर रह हैं, तो सभी स्तब्ध रह गए। इस खेल ने इस बात को साबित कर दिया है कि जादुई सम्मोहन के दौर से अब हम आभासी सम्मोहन के दौर में पहुंच चुके हैं।

-डा. जय प्रकाश सिंह

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App