हम नहीं सुधरेंगे

By: Aug 20th, 2017 12:07 am

newsजब डूबकर मर जाते हैं, तो प्रशासन बहुत से बहुत ज्यादा सक्रिय हो जाता है। खड्डें बरसात में कितनी खतरनाक हो जाती हैं, यह प्रशासन जानता है या फिर डूबने वालों के रिश्तेदार। मगर किसी की मौत से पहले न तो प्रशासन के पास समय है न डूबने वालों को समझ। चेतावनी बोर्ड टांगकर इतिश्री कर लेने से यह सिलसिला रुकने वाला नहीं, लिहाजा सख्ती से निपटा जाना ही एकमात्र चारा है। प्रस्तुत चित्र ‘दिव्य हिमाचल’ के जागरूक पाठक डाक्टर अरुणदीप शर्मा (डीएवी कांगड़ा) ने अपने व्हाट्स ऐप नंबर 98571-78436) से भेजा। इसमें चामुंडा मंदिर के साथ बहती खड्ड में सैलानी बेखौफ होकर मस्ती कर रहे है

हमें भेजें फोटो-वीडियो

आपके पास है अगर कोई ऐसा फोटो या वीडियो, जा बयां करता हो अव्यवस्था। बताता हो ‘हम नहीं सुधरेंगे’ या हो कोई घटनाक्रम तो तुरंत करें ‘व्हाटस ऐप’ 94182-55757, 70181-97293 या 98171-92111 पर। प्रकाशित होने पर सबसे बेहतर फोटो या वीडियो को महीने के अंत में मिलेगा बंपर इनाम और साथ में ‘दिव्य हिमाचल’ इवेंट देखने का अवसर भी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App