हिमाचल हाई कोर्ट करेगा 74 पदों के लिए भर्ती

By: Aug 13th, 2017 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट विभिन्न पदों के लिए भर्ती आयोजित करवा रहा है। हाई कोर्ट विभिन्न श्रेणियों के 74 पदों के लिए भर्ती करेगा। इन पदों के लिए 21 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवार पहली सितंबर तक आवेदन दे सकते हैं। इन भर्तियों में क्लर्क के 29 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के 10, जजमेंट राइटर के दो, जूनियर आफिस असिस्टेंट के दो, व प्रोसेस सर्वर के 31 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। साथ ही उम्मीदवारों को एक्नॉलिजमेंट के साथ फीस की एक कापी हाई कोर्ट को 10 सितंबर तक स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजनी होगी। आवेदकों को परीक्षा संबंधी जानकारियां एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। कोर्ट द्वारा अलग से डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्डों का फॉर्मेट ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। वहीं परीक्षा के समय के बारे में एसएमएस के माध्यम से उम्मीदवारों को जानकारी दी जाएगी। इसकी जानकारी हाई कोर्ट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App