100 से ज्यादा योजनाएं प्रभावित

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

सिल्ट की वजह से नहीं हो रही पानी की लिफ्टिंग,सप्लाई पर असर

शिमला— भारी बरसात के चलते अब तक प्रदेश की छोटी-बड़ी 100 से ज्यादा पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। आईपीएच विभाग को इस बरसात में 200 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की निर्बाध सप्लाई में रुकावट आई है। बताया जाता है कि पेयजल योजनाओं को सिल्ट के कारण भारी परेशानी हुई है, जहां से पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है। इस कारण से पानी की भारी किल्लत लोग महसूस कर रहे हैं। यहां बता दें कि आईपीएच विभाग के पास फील्ड में कर्मचारियों की भारी कमी है, जिस कारण योजनाओं को सुचारू बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही।  आईपीएच विभाग ने सभी फील्ड कार्यालयों से इसकी रोजमर्रा की रिपोर्ट मांगी है। बताया जाता है कि 100 से ज्यादा पेयजल योजनाओं पर प्रभाव पड़ने से उनमें मौजूद उपकरणों में भी खराबी आई है और जहां पर सिल्ट अधिक है वहां पर योजनाओं को नहीं चलाया जा रहा है। कई जगहों पर जहां योजनाओं को चलाया जा रहा है वहां पर फिल्टर भी पानी को साफ नहीं कर पा रहे हैं और लोगों को गंदला पानी ही मिल रहा है। पेयजल योजनाओं पर पड़े प्रभाव को लेकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है और अधिक से अधिक राहत राशि प्रदान करने की मांग की है। अभी कुछ राशि विभाग को जारी हुई है लेकिन उसका नुकसान 200 करोड़ से भी अधिक का है।  इतनी राशि विभाग को नहीं मिलती है तो यहां पर योजनाओं के काम को पूरा करने में देरी होगी और जो सुचारू रूप से काम कर रही थीं उन योजनाओं को चलाने में समय लगेगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रभावित हुई पेयजल योजनाओं पर काम करने के लिए कहा गया है लेकिन समय रहते बजट नहीं मिलता है तो इनसे सप्लाई सुचारू नहीं हो सकेगी। नदियों में सिल्ट की मात्रा बढ़ने से पेयजल स्रोतों में भी गाद बढ़ चुकी है, जहां पर सिल्ट को निकालने का काम किया जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App