13 एमपी के तीन कैमरों संग नोकिया-8 लांच

By: Aug 18th, 2017 12:02 am

नोकिया ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया-8 लांच कर दिया है। यह ग्लॉसी पालिश्ड ब्लू और पालिश्ड कॉपर रंग में उपलब्ध होगा। इसके अलावा मैटे टैंपर्ड ब्लू और स्टील फिनिश वाला वेरिएंट भी आएगा। अभी इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसे सितंबर से सेल किया जाएगा। नोकिया-8 को आईपी54 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह फोन वॉटर प्रूफ है। नोकिया-8 में हीट मैनेजमेंट तकनीक दी गई है। अभी इस फोन को इंटरनेशनल मार्केट में लांच किया गया है। इसे भारत में अक्तूबर में लांच किया जाएगा। लंदन में इसकी कीमत 599 यूरो (करीब 45000 रुपए) रखी गई है। नोकिया-8 में 5.3 इंच की 2के एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 की प्रोटेक्शन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 13 एमपी का ही फ्रंट कैमरा है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रायड नूगा 7.1.1 पर काम करेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस फोन को सिंगल सिम और हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ लांच किया गया है। फोन में ब्लूटुथ, वाई-फाई, हॉट स्पॉट जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी दिए गए हैं। फोन में 3090 एमएएच की बैटरी दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App