19 को लांच होगा जेनफोन-4

By: Aug 3rd, 2017 12:04 am

ऐसा लग रहा है कि जेनफोन-4 इस साल का अपना लाइनअप पेश करने के लिए बेताब है। हाल ही में ताइवान की इस मोबाइल हैंडमेकर कंपनी ने 19 अगस्त के फोन लांच के इनवाइट्स भेजे थे। अब एक नया ंइविटेशन भेजा गया है, जिसमें फोन पूरी तरह नजर आ रहा है। आसुस के ऑफिशल जेनटॉक फोरम पर यह फोन देखा गया है, जहां एशिया महाद्वीप में जेनफोन के ब्रैंड एंबेसेडर गांग यू के हाथ में जेनफोन-4 स्मार्टफोन नजर आ रहा है। यह स्मार्टफोन डार्क ब्लू कलर में दिख रहा है और इसमें ड्यूल बैक कैमरा सेटअप दिख रहा है। यह पहली बार है जब ड्यूल बैक कैमरा वाला जेनफोन देखा गया है। दो कैमरा लेंस के साथ में एक एलईडी फ्लैश भी लगी है। फोन के लेफ्ट कॉर्नर पर कैमरा सेटअप दिख रहा है। इनवाइट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गांग यू नए आसुस जेनफोन-4 के लिए एशिया महाद्वीप में ब्रैंड एंबेसेडर हैं और अगस्त ,2017 की हमारी प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्यातिथि होंगे। बता दें कि पिछले इनवाइट में लांच डेट 19 अगस्त थी, लेकिन इस इनवाइट में यह 17 अगस्त लिखी हुई है। माना जा रहा है कि 19 अगस्त को फोन फिलिपिंस में उतारा जाएगा, जबकि 17 अगस्त को इस फोन का ग्लोबल लांच होगा। आसुस ने अब तक नहीं बताया कि वह कौन-सा मॉडल लांच करने वाली है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App