50 लाख में बिका गोहर का टमाटर

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

गोहर – मौसम की बेरुखी के बावजूद गोहर क्षेत्र में इस बार टमाटर का लगभग 50 लाख रुपए का व्यापार हो गया है। बरसात के इस मौसम में भाव के आए उछाल को लेकर क्षेत्र के तमाम किसान बागबाग हो उठे हैं। इस बार गोहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोहर, कोटला-खनूला, बस्सी, खारसी, नौण, चच्योट, बासा, देलग टिक्करी, स्यांज, छपराहण, मौवीसेरी, बाल्हड़ी, चच्योट, मुसराणी व आसपास के अन्य क्षेत्रों में करीब तीन सौ हेक्टेयर रकबे में किसानों ने टमाटर की फसल का कारोबार किया है। सीजन के प्रारंभिक दौर में तो किसान नो प्रोफिट-नो लोस पर कार्य करते रहे, लेकिन सीजन के मध्य में बल्ह क्षेत्र की फसल अत्यधिक बारिश व ओलावृष्टि के चलते जब तबाह हुई तो ऊंचाई वाले इस क्षेत्र में किसानों को टमाटर की फसल के मुंहमांगे दाम मिले। हालांकि यहां के किसानों नें कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें बरसात की इस टमाटर की फसल का रेट 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम तक मिलेगा। क्षेत्र के अग्रणी किसानों का कहना है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो इस बार उन्हें मेहनत के अनुरूप और अधिक दाम मिलने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त दर्जनों किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस सीजन के दौरान 50 से 60 हजार रुपए का आंकड़ा पार करने में सफलता प्राप्त की है। बीच-बीच में हुई वर्षा व ओलावृष्टि से जहां एक ओर बिना सिंचाई सुविधा वाले किसानों को संजीवनी साबित हुई है, वहीं दूसरी ओर नमीयुक्त खेतों वाले किसानों को बारिश व ओलावृष्टि से 30 से 40 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। यदि अगले लगातार दस दिन तक मौसम ने साथ दिया तो यहां के कई किसान अपनी एकमात्र टमाटर की फसल के माध्यम से इसी सीजन के दौरान लाखपती बनने का गौरव हासिल कर लेंगे। बहरहाल अब मौसम पर ही किसानों की निगाहें टिकी हुई हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App