अमित को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार

By: Sep 28th, 2017 12:04 am

बद्दी के होनहार साइंटिस्ट को राष्ट्रपति ने सौंपा सम्मान

newsबीबीएन— औद्योगिक कस्बे बद्दी के युवा अमित लादी को भारत सरकार ने युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया है। अमित को यह  पुरस्कार  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रदान किया। अमित ने बद्दी ही नहीं वरन पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है। अमित वर्तमान में सीएसआईआर केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन चंडीगढ़् के जैव चिकित्सा उपकरण विन्यास में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर तैनात हैं। इन्हे न्यूनतम शारीरिक सहयोग जैसे कि अंगुली, मुख-भाव अथवा सिर की मुद्राओं पर आधारित मोटर निशक्तता वाले लोगों के लिए मोबिलिटी काटर्स हेतु नवीन ड्राइव नियंत्रण प्रणालियों के विकास   के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा हर्षवर्धन, राज्य मंत्री वाईएस चौधरी, सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल डा. साहनी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App