अवैध खोखों पर चलेगा पीला पंजा

By: Sep 9th, 2017 12:07 am

newsरिवालसर  – ऐतिहासिक रिवालसर झील परिसर में बने अवैध खोखों को अब बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया जाएगा। इस बारे में नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश सरकार द्वारा अनेक बार नगर पंचायत रिवालसर को इस संबंध में आदेश दिए गए थे कि झील की सुंदरता को किसी भी प्रकार की आंच न आए। अवैध खोखों की वजह से झील की सुंदरता और पवित्रता को लग रहे ग्रहण को देखते हुए सामाजिक और धार्मिक सगंठनों ने भी नगर पंचायत रिवालसर कमेटी पर झील परिसर में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बराबर दबाव बनाया हुआ था। नगर पंचायत की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने बताया कि इन खोखाधारकों को पहले भी कई बार खोखे हटाने हेतु नोटिस दिए गए हैं। परंतु खोखाधारक नगर पंचायत के आदेशों को अनदेखा करते आ रहे हैं।  नगर बेंडिंग कमेटी ने यह फैसला लिया है कि अब बिना किसी पूर्व सूचना के इन अवैध खोखों को हटा दिया जाएगा, ताकि झील किनारे पनप रहे अतिक्रमण को समाप्त किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App