आज से गूजेंगी स्वर लहरियां

By: Sep 26th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – पीजी कालेज धर्मशाला में मंगलवार से सुर-संगीत का महासंग्राम शुरू हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश इंटर कालेज प्रतियोगिता के तहत प्रदेश भर के 60 से अधिक महाविद्यालय ग्रुप-दो के कंपीटीशन में भाग लेने के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं। प्रदेश भर के 500 से अधिक सुर-संगीत के धुरंधर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने को धर्मशाला पहुंच गए।  चार दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्स्व ग्रुप-टू के लिए राज्य के विभिन्न कालेजों के 500 से ज्यादा प्रतिभागी धर्मशाला महाविद्यालय में पहुंच चुके हैं। प्रिंसीपल सुनील मेहता और कार्यक्रम के कनवीनर डा. सतीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे जिलाधीश कांगड़ा सीपी वर्मा द्वारा सरस्वती वंदना के साथ शुरू होगा। मंगलवार से कार्यक्रमों में क्लासिकल वोकल परकशन, नॉन-परकशन इत्यादि प्रमुख प्रस्तुतियां रहेंगी। धर्मशाला में प्रदेश भर के वाद्य यंत्रों सहित सुरीली आवाजों का जादू देखने को मिलेगा। धर्मशाला कालेज में प्रदेश भर के 60 से अधिक महाविद्यालयों के 1500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रतियोगिता में 120 के करीब ऑफिशियल भी शिरकत करेंगे। ग्रुप-दो के तहत धर्मशाला कालेज में एकल गायन, शास्त्रीय संगीत, तबला वादन, सितार वादन, भारतीय समूह गान, वेस्ट्रन गु्रप सांग, वेस्ट्रन वॉकल सोलो, लाइट वॉकल, सुगम-संगीत, आरकेस्ट्रा व पहाड़ी लोक गीत सहित लोक वादन प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App