आदेशों को ठेंगा दिखा रहे अधिकारी

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

मंडी —  सी एडं वी शिक्षकों की मांगों को पूरा न करने पर संघ बिफर गया है।  सी एंड वी के प्रदेध्याध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि अधिकारी सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सी एंड वी की मांगों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) डा. एजेवी प्रसाद की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक हुई थी। बैठक में शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा, शिक्षा सचिव वेद प्रकाश संज्ञान तथा संघ की ओर से संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे थे। बैठक में शिक्षकों की कई मांगों पर सहमति बनी थी। इसमें सी एंड वी शिक्षकों को माध्यमिक स्कूलों के प्रभारी बनाने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने हामी भरी और शिक्षा निदेशक को कहा कि इसके आदेश शीघ्र जारी करने के लिए कहा था, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नए स्तरोन्नत माध्यमिक पाठशालाएं, जिसमें बच्चों की संख्या 100 के बजाय 60 होगी, वहां पर कला अध्यापक शारीरिक शिक्षकों के पद सृजित किए जाएंगे। इसकी अधिसूचना भी जारी नहीं की गई। 20 वर्ष के सेवाकाल के पश्चात मिलने वाली दो विशेष वेतन वृद्धि 15 वर्ष के पश्चात देने का मामला सरकार को भेजा है, लेकिन वित्त विभाग में नहीं पहुंच पाया है। एलटी व शास्त्री अध्यापकों को स्नातक का दर्जा देने का मामला भी अधर में लटका है। पैरा अध्यापकों के नियमितीकरण के आदेश शिक्षा विभाग ने किए, लेकिन अभी तक वे आदेश भी ठंडे बस्ते में पड़े हैं। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हित में फैसले ले रही है, मगर अधिकारी इसे अमलीजामा पहनाने में आनाकानी कर रहे हैं, जिसे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षा विभाग अगर तीन दिन में इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो संघ का एक प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से 28 सितंबर को शिमला में मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App