आस्ट्रेलिया ने दिखाया दम

By: Sep 13th, 2017 12:06 am

प्रैक्टिस मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 103 रन से दी करारी मात

NEWSचेन्नई— विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टायनिस (76), ट्रेविस हैड (65), डेविड वार्नर (64) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (55) के शानदार अर्धशतकों से बोर्ड अध्यक्ष एकादश को एकदिवसीय अभ्यास मैच में मंगलवार को 103 रन से पीटकर भारत दौरे की विजयी शुरुआत की। आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 48.2 ओवर में 244 रन पर ढेर कर 103 रन से जीत हासिल की। उसके चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोक डाले। वार्नर ने 48 गेदों पर 64 रन में 11 चौके उड़ाए। स्मिथ ने 68 गेंदों पर 55 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। ग्लेन मैक्सवेल हालांकि 14 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में 158 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हैड और स्टायनिस ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। ट्रेविस ने 63 गेंदों पर 65 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। स्टायनिस ने आक्रामक तेवरों के साथ खेलते हुए 60 गेंदों पर 76 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए। मैथ्यू वेड ने 24 गेंदों पर 45 रन में दो चौके और चार छक्के मारे। आस्ट्रेलिया का स्कोर 347 रहा। कुशांग पटेल ने 58 रन पर दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 23 रन पर दो विकेट लिए जबकि आवेश खान, कुलवंत खेजरोलिया और अक्षय कार्नेवार को एक-एक विकेट मिला। बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बल्लेबाजों में श्रीवत्स गोस्वामी ने 53 गेंदों पर 43 रन में दो चौके लगाए। मयंक अग्रवाल ने 47 गेंदों पर 42 रन में चार चौके लगाए। कप्तान गुरकीरत सिंह मान ने 43 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। नीतीश राणा 19 और वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर आउट हुए। कार्नेवार ने 40 रन पर जेम्स फाकनर का शिकार होने से पहले 28 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। कुशांग ने 48 गेंदों पर नाबाद 41 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। आस्टे्रलिया के युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर ने 8.2 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके। केन रिचर्डसन ने छह ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिए। आस्टे्रलिया की ओर से जेम्स फाकनर, एडम जम्पा और स्टायनिस को एक-एक विकेट मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App