इस बार घट सकती है डोम की संख्या

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

कुल्लू – अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के चलते इस बार सुरक्षा की दृष्टि से भी खास ध्यान रखा जा रहा है। दशहरे में किसी भी तरह की घटना होने पर लोगों को सुरक्षित बाहर जाने के लिए रास्ता मिल सके। इसे लेकर प्रशासन इस बार खासा सख्त है। इसी के चलते एडीसी राकेश शर्मा ने अधिकारियों की टीम के साथ खेल मैदान का दौरा किया। जहां पर करीब चार डोम लगते हैं। एडीएम ने अधिकारियों से यहां साफ कहा कि जहां पर भी डोम लगेगा। वहां पर दमकल विभाग की गाडि़यां आसानी से जा सके, इतना स्पेस छोड़ना होगा। यही नहीं जो भी व्यापारी अपना सामान अपनी दुकानों से भी बाहर सड़कों पर रखते हैं। उन्हे भी इसके लिए मनाही की जाए। लोगों को चलने के लिए जगह खुली रहे। ताकि किसी भी तरह की घटना घटित होने पर लोगों को भी बाहर निकलने में किसी तरह की कोई दिक्कत न रहे। ऐेसे में इस बार हो सकता है कि प्रशासन चार डोम की जगह पर सुरक्षा को देखते हुए डोम की संख्या कम करें। यह तभी संभव हो सकेगा, क्योंकि खेल मैदान में हर साल चार डोम लगते हैं। इस कारण से अगर कभी कोई हादसा हो जाए तो यहां लोगों को भी निकलने में जगह कम रहती है और दमकल विभाग की गाड़ी को प्रवेश करने में किसी तरह का कहीं से भी रास्ता नहीं होता है। ऐसे में अगर डोम के आसपास खुली जगह को रखना होगा तो प्रशासन को निश्चित तौर पर एक डोम की संख्या को घटाना ही होगा। इधर, एडीसी की मानें तो उन्होंने मैदान का पूरा निरीक्षण किया है। पूरा प्लान प्लॉट का बनाया गया है, ताकि डोम के आसपास किसी भी भी तरह की घटना होने पर वाहन आसानी से यहां तक पहुंच सके। सुरक्षा की दृष्टि का पूरा ध्यान दशहरे के दौरान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कितने डोम लगेंगे अभी यह तय नहीं है। वहीं, एडीसी ने अधिकारियों के साथ उन सभी मैदानों का भी ढालपुर में निरीक्षण किया। जहां -जहां पर प्लॉट लगने हैं।  इसी के साथ अधिकारियों को यह भी निर्देश गिए गए हैं कि व्यापारियों को प्लॉट देने से पहले ही साफ सफाई को लेकर भी जागरुक किया जाए। ताकि दशहरे के दौरान कहीं पर भी गंदगी न दिखे। अगर इस बार ऐसा पाया तो व्यापारियों के जुर्माना किया जाए। खासतौर पर इन व्यापारियों को जो पोलीथीन का प्रयोग करते हैं। इधर, बता दें कि दशहरे को लेकर 16 सितंबर से प्लांट देने शुरू कर दिए जाएंगे। इन दिनों प्लॉट लेने को प्रार्थना पत्र दशहरा कमेटी र्क्लक के पास दिए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App