इस हफ्ते की फिल्म

By: Sep 10th, 2017 12:10 am

हंसाने आए पोस्टर बॉयज

फिल्म का नामः पोस्टर बॉयज

डायरेक्टरः श्रेयस तलपड़े 

स्टार कास्टः सनी देओल, बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी,  समीक्षा भटनागर,  भारती आचरेकर

दिव्य हिमाचल रेटिंग **/5

NEWSश्रेयस तलपड़े ने साल 2014 में एक मराठी फिल्म  ‘पोस्टर बॉयज’ प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म को काफी तारीफ  मिली थी। अब साल 2017 में इसी फिल्म का हिंदी रीमेक उन्होंने ‘पोस्टर बॉयज’ के नाम से बनाया है।  फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का मजा भी आप ले सकते हैं।  मगर देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों के मानकों पर खरी उतरेगी।

कहानी

इस फिल्म की कहानी हरियाणा के एक गांव की है। सरकार की एक गलती के कारण इस गांव के तीन आदमियों सन्नी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े की तस्वीर नसबंदी से जुड़े एक पोस्टर पर छप जाती है। यहीं  से तीनों की जिंदगी में तरह-तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं।  गांव के लोग उनकी मर्दानगी पर सवाल उठाने लगते हैं।  इस वजह से किसी की बहन की शादी नहीं हो पाती,  किसी की पत्नी उसे छोड़कर चली जाती है, तो किसी की अपनी ही शादी में व्यवधान सामने आने लगता है। अब सरकार के खिलाफ , तीनों लोग एक आंदोलन शुरू कर देते हैं। आखिर इस आंदोलन का नतीजा क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म में 80 के दशक के जोक्स इस्तेमाल किए गए हैं। इनमें बहुत कम ऐसी जगहें हैं, जहां आपको हंसी आती है। स्क्रीनप्ले भी बहुत हिला-डुला है। इसे दुरुस्त किया जा सकता था, क्योंकि नसबंदी की जो बात पहले से ट्रेलर में दिखाई जा चुकी थी, उसे ही छुपा-छुपाकर इंटरवल तक खींचा गया है, यह देखना बहुत ही अजीब लगता है।  सनी देओल की पुरानी फिल्मों के डायलॉग्स को ही ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। संवाद और बेहतर किए जाते, तो मजा आता। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर भी कमजोर है। सनी देओल,बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े की उम्दा एक्टिंग और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंगअच्छी है। बहुत दिनों से बॉबी देओल को मिस कर रहे हैं, तो उनके अलग अवतार के लिए फिल्म देख सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App