ईयररिंग ने बिगाड़ दी कान की सेहत

By: Sep 24th, 2017 12:05 am

सुंदर दिखना हर महिला की ख्वाहिश ही नहीं अधिकार भी होता है। ऐसे में यदि ईयररिंग न पहनो, तो चेहरा रूखा सा लगता है। 99 प्रतिशत महिलाएं ईयररिंग पहनने को सुंदरता से जोड़कर देखती हैं। यही कारण है कि खास मौकों जैसे किसी त्योहार या शादी आदि के मौके पर खुद को खूबसूरत व आकर्षक दिखाने के लिए डिजाइनर ईयररिंग पहनना आज ट्रेंड में शामिल है। लेकिन हैंगिंग या हैवी ज्वेलरी पहनने से कान को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। कान के दो हिस्से हो सकते हैं या घाव भी हो सकता है। और सबसे आम परेशानी होती है कानों के छेदों का बड़ा हो जाना और लटक जाना।

ईयर लोब सर्जरी

न सिर्फ  हैंगिंग या हैवी जूली पहनने के चलते बल्कि कई बार किसी एक्सीडेंट के कारण भी कान को नुकसान पहुंच सकता है। कान में हुआ इस तरह का नुकसान बुरा दिखता है,  जिसे आसानी से ठीक करना मुश्किल है। हालांकि प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से इसे ठीक किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत कान में हुए किसी भी तरह के कट को ठीक किया जाता है।  कान के दो अलग लोब को एक  साथ किया जाता है। जरूरत पड़े तो सर्जरी के दौरान स्टिच भी लगाए जा सकते हैं। ऐसे में यह पूरा ध्यान रखा जाता है कि ईयर लोब पर सर्जरी के बाद दाग न रह जाए। इस सर्जरी के बाद कान को धोने और साफ  रखने में सावधानी बरतनी होती है। इसमें ड्रेसिंग की जरूरत नहीं होती है। अधिकांश मामलों में नॉर्मल एंटीबायोटिक ही दिए जाते हैं। ईयर लोब सर्जरी के एक सप्ताह बाद यदि लोब पूरी तरह से ठीक हो जाता है तो स्टिच को हटा दिया जाता है। ईयर लोब या कान के निचले हिस्से की सर्जरी में ज्यादा मुश्किलें नहीं आती हैं, बस उस हिस्से को सुन्न कर दिया जाता है और फिर सर्जरी कर दी जाती है। कभी- कभी बहुत भारी ईयररिंग पहनने से कान के छेद पर दबाव बढ़ जाने के कारण वो खिंचकर और बड़ा हो जाता है और ऐसे में कान में लगातार दर्द बना रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App