उखली से उठा ली एटीएम

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

भोटा —  ग्राम पंचायत उखली के तहत बाजार में लगे एकमात्र एटीएम को संबंधित बैंक ने यहां से उठा लिया है। अब लोगों को रुपए निकलवाने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। इस कारण लोगों को समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। बैंक ने बाजार से एटीएम क्यों उठाया किसी को खबर नहीं। इस कारण अब लोगों में बैंक प्रबंधन के खिलाफ रोष पनप रहा है। लोगों ने संबंधित बैंक प्रबंधन से मांग की है कि यहां पर एटीएम स्थापित किया जाएगा।  बताते चलें कि उखली बाजार में एकमात्र पीएनबी का एटीएम स्थापित किया गया था। इसके अलावा किसी भी बैंक का एटीएम बाजार में स्थापित नहीं है। इस एटीएम से करीब तीन पंचायतों के लोगों को लाभ मिल रहा था। ऊखली सहित पट्टा  व आसपास की पंचायतों के कुछ क्षेत्र इसी एटीएम का लाभ उठा रहे थे। हालांकि लोग उखली में एक और एटीएम खोले जाने की भी मांग करते रहे हैं। दूसरा एटीएम खुलना तो दूर यहां से पीएनबी की एटीएम भी हटा दी गई है। बताया जा रहा है कि बैंक वालों ने ही इसे यहां से हटाया है। ग्राम पंचायत प्रधान उखली सुशील कुमार ने बताया कि एटीएम को यहां से उठा लिया गया है। उन्होंने उखली में एटीएम स्थापित किए जाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App