उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध

By: Sep 13th, 2017 12:04 am

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कसा शिकंजा; कच्चे तेल का निर्यात, कपड़े का आयात रोका

NEWSसंयुक्त राष्ट्र— संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के छठे और सर्वाधिक शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के परिप्रेक्ष्य में उसके खिलाफ प्रतिबंधों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। सभी सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में 15-0 से वोट देकर इस संरा के इस कदम के प्रति सहमति जताई। साल 2006 से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के खिलाफ नौ प्रस्तावों को एकमत से मंजूरी दे चुकी है। उत्तर कोरिया ने गत तीन सितंबर को यह परीक्षण किया था उत्तर कोरिया के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों के तहत उसे कच्चे तेल का निर्यात और वहां से कपड़ों का आयात किए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु कार्यक्रमों को लेकर उसके खिलाफ 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का यह नौंवा प्रतिबंध है। उधर, संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत लियू जिएई ने उत्तर कोरिया से परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल विकास के रोकने को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदों और इच्छाओं को गंभीरता से लेने की अपील की है तथा सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की गुजारिश की है। श्री लियू ने कहा कि संबंधित पक्षों को जितना जल्द हो सके फिर से वार्ता को शुरू करना चाहिए। चीन और रूस ने उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के साथ-साथ अमरीका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यासों के निलंबन के लिए प्रस्ताव दिया है। वहीं संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निकी हेली ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाता है तो भविष्य में प्रतिबंधों को वापस लिया जा सकता है। यदि वह खतरनाक रास्ते पर लगातार चलते रहेगा, तो हम उस पर निरंतर और भी दबाव बनाते रहेंगे।  दूसरी तरफ रूस ने मौजूदा संकट के समाधान के लिए बिना किसी राजनीतिक पहल के उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा किए जाने की निंदा की है। वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मंगलवार को कहा कि पहले से अधिक दबाव डालकर उत्तर कोरिया की नीतियों में बदलना करना जरूरी है।

जल्द त्रासदी से दो-चार होगा वाशिंगटन

NEWSजेनेवा — उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उसके खिलाफ लगाए गए कड़े प्रतिबंधों को ठुकराते हुए अमरीका को चेतावनी दी है कि वाशिंगटन जल्द ही ऐसी त्रासदी से दो-चार होगा, जिसका उसने अभी तक सामना नहीं किया है। उत्तर कोरिया के राजनयिक हान तान सांग ने कहा कि वाशिंगटन राजनीतिक, आर्थिक एवं सैन्य टकराव के लिए खतरनाक तरीके से तैयार बैठा है। वह हमारे परमाणु कार्यक्रमों के विकास को पीछे ले जाने पर आमादा है, जबकि सच्चाई यह है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रमों के अंतिम चरण को पूरा कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App