एचआरटीसी के 53 रूट बंद

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

सोलन —  जिला सोलन के तीन डिपो में क्लस्टर से बाहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाली करीब 43 से नीली बसों पर रोक लग गई है, जिसके चलते इन डिपो के 53 रूट बंद पड़े है। गौर रहे कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद क्लस्टर से बाहर चलने वाली लो फ्लोर बसों को चलाना निगम ने बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि सोलन जिला के नालागढ़ डिपों में सबसे ज्यादा 40 रूटों पर बसे चलनी बंद हो गई है। वहीं सोलन डिपो से एक रूट पर लो फ्लोर बस को बंद कर दिया गया है। बसों के रूटों पर न चलने के बाद इन बसों को निगम ने वर्कशाप पर खड़ा कर दिया है। जेएनयूआरम के तहत क्लस्टर  से बाहर चल रही नीली बसों पर रोक लगने के बाद आम जनता को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है जिला के नालागढ़ डिपो में क्लस्टर  के बाहर 40 रूटों पर यह लो फ्लोर बसें चल रही थी, लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद इन बसों को वर्कशाप पर खड़ा कर दिया गया है । नालागढ़ से अधिकतर बसें नालागढ़-ऊना, नालागढ़-अंबाला, नालागढ़-शिमला व अन्य रूटों पर चल रही थी। वहीं सोलन डिपो में सोलन से बद्दी के रूट पर एक लो फ्लोर बस का चलाया जा रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। परवाणू डिपो में भी क्लस्टर  से बाहर 12 बसें चल रही थी। जिला के तीन डिपों में करीब 53 रूटों पर इन बसों के न चलने से अब लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौर रहे कि जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्युअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) हिमाचल प्रदेश में 1200 से अधिक बसें आई थी। योजना के तहत इन बसों को शहरों में ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिए चलाया जाना था। यह बसें शहरों व इसके आसपास के निर्धारित क्षेत्रों (क्लस्टर ) में ही चलाई जा सकती हैं, लेकिन एचआरटीसी ने इन बसों को दूरदराज व लंबे रूटों पर चलाया जा रहा था, जिसके बाद अब हाई कोर्ट ने इन बसों को क्लस्टर से बाहर चलाने पर रोक लगा दी है।

वर्कशाप पर खड़ी हैं अब नीली बसें

क्लस्टर के बाहर लो फ्लोर बसों पर रोक लगने के बाद अब यह बसें एचआरटीसी के वर्कशॉप पर धुल हांफ रही हैं। निगम द्वारा अब इन बसों को किसी भी रूट पर नहीं चलाया गया है। सोलन जिला के तीनों डिपो में करीब 43 बसें वर्कशाप पर खड़ी नजर आ रही हैं। आरएम नालागढ़ विवेक लखनपाल ने बताया कि कोर्ट के आदेशों के बाद नालागढ़ से बाहरी रूटों पर चलने वाली नीली बसों के करीब 40 रूट बंद हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App