एचपीयू को मिले जूनियर आफिस असिस्टेंट

By: Sep 9th, 2017 12:40 am

newsशिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जूनियर आफिस असिस्टेंट  (इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी) के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। यह भर्ती अनुबंध आधार पर की गई है। परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों में जनरल (यूआर) वर्ग में 60114, 60116, 60347, 60375, 60530, 60555, 60607, 60889, 61358, 62127, 62167, 62364 जनरल (बीपीएल) में 63193, 63213, 63258, जनरल (स्वतंत्रता सेनानी) में 63515, एससी (यूआर) 64880, 64997, 65083, 65306, 65382 एससी (बीपीएल) 66158, एससी (पीडब्ल्यूडी) में 66311, एसटी (यूआर) 66509, 66601, ओबीसी (यूआर) में 67264, 67552, 67651, 67683, 67702, ओबीसी (अंत्योदय-बीपीएल) में 68181, 68203 शामिल हैं। गौर हा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह तैनाती यह भर्ती अनुबंध आधार पर की गई है।

प्रदेश विश्वविद्यालय ने 37 मुलाजिमों को किया प्रोमोट

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत 37 अधिकारियों और कर्मचारियों   पदोन्नति का तोहफा दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इन अधिकारियों कर्मचारियों को पदोन्नत कर तबादला भी कर दिया है। विश्वविद्यालय  में शुक्रवार को इंटर सेक्शन पोस्टिंग और एडजस्टमेंट की सूची जारी की गई, जिसमें इन कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में तबादला किया गया। रजिस्ट्रार कार्यालय से जारी हुई सूची में राजकुमार डिप्टी रजिस्ट्रार का डीएस आफिस से वीसी आफिस में रिक्रूटमेंट सेल में  सहायक रजिस्ट्रार देव राज को इंटर ऑडिट से डीएस आफिस,  इकडोल की सेक्शन आफिसर वीना गुप्ता को यूआईआईटी, सेक्शन आफिसर आशा को कंस्ट्रक्शन डिवीजन से इक्डोल, सेक्शन आफिसर नैन सिंह को इक्डोल से सीओई विंग, हेमंत कुमार सेक्शन आफिसर को इंटरनल ऑडिट सेक्शन से सीओई विंग, वासुदेव शर्मा सेक्शन आफिसर को इस्टेट ब्रांच से कंस्ट्रक्शन डिवीजन में तबदील किया है। वहीं, पदोन्नति कर कुछ अधिकारियों की एडजस्टमेंट की गई है। इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार प्रेम लाल वर्मा को फाइनांस विंग में, इक्डोल में डिप्टी रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार को उसी विभाग में, डिप्टी रजिस्ट्रार को सीओई विंग से जीएडी, डीप्टी रजिस्ट्रार राधा लाल भारद्वाज, और डिप्टी रजिस्ट्रार राम ठाकुर को सीओई विंग में ही पदोन्नति, डिप्टी रजिस्ट्रार रवि कुमार पटियाल को इस्टेट से एसपीओ और डिप्टी रजिस्ट्रार राम कुमार शर्मा का आईआईएचएस से इंटर ऑडिट में पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा ओंकार सिंह, मनोहर, मंजीत सिंह, बिरमा, राजकुमार शर्मा, रमन कुमार, डा. अशोक कुमार, सुभाष चंद्र, पुष्पा शर्मा, अनिता, विजय कुमारी, सुनिता सहगल, भीम सिंह जसरोटिया, अमर सिंह, नरेश कुमार, मीना कुमारी, संजीव कुमार, डाण् दिन दयाल, रत्तनी देवी, राजीव धीमान, श्याम लाल शर्मा, सुभाष चंद गौतम, इंदुबाला को पदोन्नति दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App