एनडी शर्मा बने ओवरआल चैंपियन

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – एसजेवीएन स्टाफ क्लब झाकड़ी ने सात दिवसीय आंतरिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एसजेवीएन की तीनों इकाईयों एनजेएचपीएस, आरएचपीएस और एलएचईपी के कर्मचारियों और उनके बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में झाकड़ी परियोजना प्रमुख संजीव सूद बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से तीनों इकाईयों के कर्मचारियों में आपसी भाईचारे के साथ-साथ पारस्परिक मेल-मिलाप बढ़ता है और बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता हैं। प्रतियोगिता में सिंगल कैरम, डबल कैरम, टेबल टेनिस, डबल टेबल टैनिस, शतरंज के अलावा कई अन्य विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में एनडी शर्मा को ओवरआल चैंपियन का खिताब दिया गया। कैरम सिंगल में एनडी शर्मा ने प्रथम और तारा चंद नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि कैरम डबल में एनडी शर्मा और वीजी श्री ने पहला, राजेश कुमार और रूप चंद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टेबल टैनिस में एनडी शर्मा ने प्रथम और विनोद कुमार ने दूसरा और टेबल टैनिस डबल में हेम राज एवं तारा चंद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शतरंज में तारा चंद नेगी ने पहला और विनोद कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App