एमआर टीकाकरण का 99.3 % लक्ष्य पूरा

By: Sep 28th, 2017 12:03 am

29 सितंबर तक सभी बच्चों को खसरा-रूबेला से बचाव का टीका लगाने का टारगेट

newsपालमपुर— बच्चों को खसरा व रूबेला से बचाव के टीके लगाने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में प्रदेश ने शानदार कार्य किया है। प्रदेश में इस संदर्भ में 30 अगस्त से प्रयास शुरू किए गए थे ।  जानकारी के अनुसार अब तक 99.3 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। प्रदेश में चार जिलों में यह काम लगभग पूरा हो चुका है,जबकि अन्य जिलों में 29 सितंबर तक टारगेट पूरा कर लिए जाने की संभावना है। बुधवार को जिला कांगड़ा के दुर्गम इलाके बड़ा भंगाल में हेलिकॉप्टर के माध्यम से भेजी गई टीम वहां नहीं उतर सकी, जिसके चलते अब इस क्षेत्र के करीब चार दर्जन बच्चों को 15 अक्तूबर तक इंतजार करना पड़ सकता है।इनके अलावा प्रदेश भर में नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को 29 सितंबर तक एमआर का टीका लगा दिए जाने को लेकर पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा में भी 99.87 प्रतिशत टारगेट पूरा किया जा चुका है और बड़ा भंगाल के 44 बच्चों को टीका लगाया जाना है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ऐसे अन्य क्षेत्रों में टीकाकरण करने के साथ प्रवासी बच्चों को भी अभियान के तहत लाने का पूरा प्रयास किया है, ताकि प्रदेश में नौ माह से 15 साल आयु तक का एक भी बच्चा टीके से वंचित न रह जाए। प्रदेश ने इस टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर काम किया और 29 सितंबर तक टारगेट पूरा कर लिया जाना है। यदि बड़ा भंगाल में टीम पहुंच पाती है तो प्रदेश के सभी बच्चे एमआर टीकाकरण अभियान के तहत आ जाएंगे नहीं तो यह अभियान 15 अक्तूबर को पूर्ण होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App