एम्स की औपचारिकताएं पूरी केंद्र जल्द करें शिलान्यास

By: Sep 22nd, 2017 12:07 am

newsघुमारवीं – बिलासपुर के कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स के शिलान्यास को लेकर गुरुवार को घुमारवीं में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने गेंद केंद्र के पाले में फेंक दी है। घुमारवीं में आयोजित एक समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं, अब इसके बाद केंद्र की बारी है। प्रदेश सरकार ने कोठीपुरा में 650 बीघा जमीन पहले ही दे दी थी। इसके बाद 350 बीघे फोरेस्ट लैंड की एफसीए के तहत अप्रूवल लेकर हैंडओवर कर दी गई है। इसके बाद अब एम्स के शिलान्यास को लेकर आगामी कार्रवाई केंद्र सरकार तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने करनी है। समारोह के दौरान प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से शीघ्र एम्स का शिलान्यास करने का आग्रह भी किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर गुरुवार को घुमारवीं में लोगों को संबोधित कर रहे थे। कौल सिंह ने कहा कि लोगों को हर समय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थान खोलने पर बल दिया गया है। इसके लिए प्रदेश में कई स्वास्थ्य केंद्र खोले गए तथा उनमें स्टाफ नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पीटरहॉफ  शिमला से ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिलासपुर के लिए मातृ एवं शिशु अस्पताल तथा सिविल अस्पताल घुमारवीं के लिए इंडोर ब्लॉक खोलने की आधारशिला रखी गई है। आगामी विधानसभा चुनावों में लोग विकास पर मुहर लगाकर प्रदेश में दोबारा कांग्रेस को सत्तासीन करेंगे। विधायक होने के नाते उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास करवाया है।

मेरा आखिरी चुनाव, धर्माणी भविष्य

समारोह में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा। युवाओं को मौका देने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया। प्रदेश की राजनीति में घुमारवीं के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी भविष्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App