एलिन को क्वालिटी के लिए नेशनल अवार्ड

By: Sep 21st, 2017 12:05 am

इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया का एलसिना-एफी पुरस्कार

NEWSबीबीएन— एलिन एंप्लायसेज उद्योग को उत्पाद निर्माण में गुणवत्ता के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्रतिष्ठित एलसिना-एफी अवार्ड से नवाजा है। नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह के दौरान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटीमंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी ने एलिन बद्दी के निदेशक बीएस सेथिया और संजीव सेथिया को यह पुरस्कार प्रदान किया। वर्ष, 2016-17 में एसएमई सेक्टर में गुणवत्ता के मानक पर बद्दी के एलिन उद्योग ने देश भर के सैकड़ों प्रतिभागी उद्योगों को पछाड़ते हुए पुरस्कार हासिल कर हिमाचल का नाम चमकाया है। एलिन बद्दी के निदेशक बीएस सेथिया और संजीव सेथिया कहते है कि कारोबारी उत्कृष्टता व गुणवत्ता के लिए सम्मान मिलना सुखद अनुभव है।  एलिन उद्योग बद्दी के जीएम जेएस कंग ने बताया कि एलिन उद्योग को अब तक उत्पादों की गुणवता के लिए प्रतिष्ठित राजीव गांधी क्वालिटी अवार्ड, ग्रीनटेक एचआर एक्सीलेंस अवार्ड, नेशनल सेफ्टी अवार्ड, एसोचैम क्वालिटी अवार्ड, ग्रीनटेक एनवायरमेंट अवार्ड, फिक्की सीएसआर अवार्ड, डीएलशाह नेशनल क्वालिटी अवार्ड, बेस्ट एंटरप्रनयोर एमएसएमई, एन्वायनरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड सहित कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App