एसआईटी जांचेगी छात्र-छात्रा मौत केस

By: Sep 13th, 2017 12:04 am

परिजनों के प्रदर्शन के बाद एसपी ने  दिए जांच के आदेश, ब्यास में मिले थे पंडोह के छात्रों के शव

NEWSमंडी— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोह के छात्र-छात्रा की कुछ महीने पहले हुई रहस्यमय  मौत के मामले में फिर से नए सिरे जांच होगी। इस मामले में परिजनों के प्रदर्शन व आरोपों के बाद जिला पुलिस अध्यक्ष मंडी ने एक एसआईटी का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं। एसआईटी का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र कंवर को दिया है। एसआईटी सारे मामले की जांच अब नए सिरे से करेगी। बता दें कि दोनों नाबालिग पंडोह स्कूल में पेपर देने के बाद 25 मार्च को लापता हो गए थे। उसके बाद दोनों के शव ब्यास से 30 मार्च को बरामद लिए गए थे। उस समय भी छात्र के परिजनों ने कुछ लोगों पर दोनों की हत्या करने के आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने जांच के दौरान दोनों द्वारा आत्महत्या करने का दावा किया था। इस मामले में परिजन पिछले लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग भी करने में लगे हुए हैं। वहीं मंगलवार को इस मामले में दिवंगत छात्र चंद्र देव के परिजनों और किसान बचाओ अभियान कार्यकर्ताओं व गांववासियों ने मंडी शहर में पुलिस व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया व रोष रैली भी निकाली। परिजनों ने एडीएम राजीव कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बाद एसपी मंडी से भी इस मामले को लेकर चर्चा की। वहीं, दिवंगत चंद्र देव की माता हेम लता ने कहा कि दोनों बच्चों की बीहणधार गांव में मौजूदगी और उनके मृत्यु के समय के बीच रहस्यमय परिस्थितियों के बारे में पुलिस खामोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय भी उनके बेटे और उसकी सहपाठी सीता के 24 मार्च को बीहणधार गांव से रहस्यमय  परिस्थितियों में गुमशुदा होने की सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की थी, जिसके कारण दोनों की कुछ लोगों ने हत्या कर दी और इस मामले को आत्महत्या का नाम दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग परिजन कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। उधर, किसान बचाओ अभियान के संयोजक देशराज ने कहा कि अगर एसआईटी की जांच में भी सच्चाई सामने नहीं आई तो फिर हाई कोर्ट जाकर सीबीआई जांच की मांग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App