कचौड़ी के स्टाल पर टूटी भीड़

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

धर्मपुर —  धर्मपुर में बुधवार को रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि चंद्रप्रभा ने किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एसडीएम धर्मपुर किशोरी लाल ने मुख्यातिथि को शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया।  इस मौके पर एसडीएम किशोरी लाल ने  कहा कि रेडक्रॉस मेले का आयोजन धर्मपुर में दूसरी बार किया गया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले के आयोजन का उद्देश्य किसी जरूरतमंद की सहायता करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि इस पावन कार्य में हाथ बंटाए और दिल खोलकर रेडक्रॉस मेले में अपना योगदान दें। वहीं मुख्यातिथि ने एसएडीएम धर्मपुर का आभार जताया और कहा कि महिलाओं को इज्जत देकर मातृशक्ति का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने बताया कि मातृशक्ति किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का समाज के प्रति बड़ा योगदान है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाए। वहीं पर महिला मंडल ने भी अपने हाथों से बनाए उत्पादों के स्टाल लगाए, जिसमें अचार, कचौड़ी व अन्य व्यंजनों का मेले में पधारे लोगों ने खूब लुत्फ  उठाया। वहीं इस मौके पर स्कूली बच्चों में डीपीएस धर्मपुर व सरकारी जमा दो स्कूल धर्मपुर, सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर, न्यू बीमा स्कूल ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं पर महिला मंडल ने भी प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और अपंग लोगों को कृत्रिम अंग दिए गए। वहीं मेले में जादूगर बादल द्वारा जादू का शो भी किया गया । इस अवसर पर पात्र  अपंग लोगों के लिए अपंगता प्रमाण पत्र बनाने के भी शिविर लगाया गया। मुख्यातिथि ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर  खेलों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के अलावा तहसीलदार व नायब संधोल, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, महिला मंडल और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App