कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती से हटेगा स्टे!

By: Sep 21st, 2017 12:15 am

कोर्ट जाने की तैयारी में सरकार, शिक्षा विभाग ने भेजी फाइल

newsशिमला  —  कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती पर स्टे हटाने के लिए अब सरकार कोर्ट जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में सरकार को फाइल भेज दी गई है। साथ ही भर्ती पर से स्टे वैकेंट करवाने की संभावनाओं पर भी प्रस्ताव तैयार कर फाइल सचिवालय भेज दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से 14 सितंबर से कम्प्यूटर शिक्षकों के पदों के लिए साक्षात्कार शुरू किए गए थे, लेकिन 15 सितंबर को ट्रिब्यूनल ने भर्ती पर स्टे लगा दिया। इसके बाद साक्षात्कार रोक दिए गए। दो दिन के भीतर करीब 600 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दे दिए थे, लेकिन जैसे ही शिक्षा निदेशालय को ट्रिब्यूनल के आर्डर मिले, शिक्षा निदेशालय ने साक्षात्कार बंद कर दिए। इस कारण अभ्यर्थी काफी निराश हुए। कम्प्यूटर शिक्षकों का कहना है कि सरकार और विभाग की लापरवाही के चलते कम्प्यूटर शिक्षकों का भविष्य फिर अधर में लटक गया है। शिक्षकों का कहना है कि यह विभाग की ही लापरवाही है कि अब पैरा, पैट और पीटीए की तरह कम्प्यूटर शिक्षक भी कोर्ट के चक्कर में फंस गए हैं। कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती में केवल साक्षात्कार को ही आधार बनाया गया है। इसके अलावा पांच वर्ष का बतौर कम्प्यूटर शिक्षक का अनुभव मांगा गया है, जो कि ट्रिब्यूनल के मुताबिक तर्कसंगत नहीं था। शिक्षकों के लिए आर एंड पी रू ल्ज निरस्त कर और आयोग के दायरे से बाहर कर कम्प्यूटर शिक्षकों को नियमितीकरण की उम्मीद थी, लेकिन इसमें कई पेंच पहले से ही थे। दरअसल कम्प्यूटर शिक्षक क्लास थ्री की श्रेणी में आते हैं और क्लास थ्री के लिए प्रदेश में साक्षात्कार समाप्त कर दिए गए हैं, लेकिन कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी थी। इस भर्ती पर स्टे लगा दिया गया है। बहरहाल कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती से स्टे हटाने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल इस संबंध में कानूनी प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App