कहां है गणेश का असली मस्तक

By: Sep 3rd, 2017 12:10 am

आपने भी श्री गणेश के गजानन बनने से जुड़े कई पौराणिक प्रसंग सुने-पढ़े होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं या विचार किया है कि गणेश का मस्तक कटने के बाद उसके स्थान पर गजमुख तो लगा, लेकिन उनका असली मस्तक कहां गया। जानिए, उन प्रसंगों में ही उजागर यह रोचक बात। ब्रह्मांड पुराण के मुताबिक जब माता पार्वती ने श्री गणेश को जन्म दिया, तब इंद्र, चंद्र सहित सारे देवी-देवता उनके दर्शन की इच्छा से उपस्थित हुए। इसी दौरान शनिदेव भी वहां आए, जो श्रापित थे कि उनकी कू्रर दृष्टि जहां भी पड़ेगी, वहां हानि होगी। उनकी उपस्थिति से पार्वती रुष्ट थी। फिर भी शनि देव की दृष्टि जब गणेश पर पड़ी और दृष्टिपात होते ही श्री गणेश का मस्तक अलग होकर चंद्रमंडल में चला गया।  ऐसी मान्यता है कि श्री गणेश का असली मस्तक चंद्रमंडल में है, इसी आस्था से भी धर्म परंपराओं में संकट चतुर्थी तिथि पर चंद्रदर्शन व अर्घ्य देकर श्री गणेश की उपासना व भक्ति द्वारा संकटनाश व मंगल कामना की जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App