कांगड़ा में डांस के साथ रैंपवॉक

By: Sep 10th, 2017 10:05 pm

पोलीटेक्नीक कालेज में ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘डीएचडी’ को ऑडिशन

कांगड़ा में डांस के साथ रैंपवॉककांगड़ा – संगीत की धुनों के बीच नृत्य और साथ में रैंप वॉक का अनूठा संगम रविवार को बहुतकनीकी संस्थान के सभागार में देखने को मिला। बहुतकनीकी संस्थान के सभागार में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सौजन्य से ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन हुए। प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियां देकर निर्णायक मंडल को भी असमंजस में डाल दिया, वहीं खास मेहमान और दर्शक भी प्रतिभागियों संग झूमने पर विवश हो गए। ऑडिशन में कोरियोग्राफर नवीन पाल जॉनी, वीएलसीसी संस्थान की सेंटर हैड रितिका अत्री और ‘मिस्टर हिमाचल’ फाइनलिस्ट रोहित शर्मा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की परख की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि वीएलसीसी संस्थान हमीरपुर के प्रबंध निदेशक विनय राणा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने कला के क्षेत्र में प्रतिभाओं को तराशने का जो बीड़ा उठाया है, वह अवश्य प्रतिभाओं की तकदीर बदलेगा। ऑडिशन में सबसे पहले जूनियर ग्रुप ने अपना टेलेंट दिखाया, फिर सीनियर ग्रुप के प्रतिभागियों ने अपने जलवे दिखाए। खास बात यह रही कि जज नवीन पाल जॉनी, खास मेहमानों में ‘मिसेज पंजाब प्राइड ऑफ नेशन अदिति अग्रवाल व ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट पलक शर्मा ने भी मंच पर डांस कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कांगड़ा ऑडिशन में लगभग 90 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना था कि ‘मीडिया ग्रुप’ ने प्रतिभाओं को निखारने के साथ उनके भविष्य को संवारने का जो कार्य किया है, वह सराहनीय है। वीएलसीसी संस्थान द्वारा सभी मेहमानों के लिए निःशुल्क मेकअप की व्यवस्था की थी। इस मौके पर वीएलसीसी संस्थान की प्रबंधक डा. परिमा दीक्षित राणा, सेंटर हैड रीतिका अत्री व अन्य गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मनोज ने बेहतरीन मंच संचालन कर समा बांधे रखा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App