काकू के तरानों पर थिरके दर्शक

By: Sep 12th, 2017 12:05 am

पद्धर —  हरड़गलू नलवाड़ मेले की तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या चंबा के लिटल स्टार नाम से विख्यात कलाकार काकू ठाकुर ने पूरी तरह लूट ली। अंतिम संध्या में मंडी के रोहित सागर, धर्मशाला की सोनम चौधरी और कुल्लू की नीरू चांदनी की प्रस्तुति भी बेहद शानदार रही। काकू ठाकुर ने जहां दर्शकों को जमकर नचाया, वहीं संध्या में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर को भी उन्होंने मंच पर नचाया। संध्या की शुरुआत रोहित सागर ने देव पराशर ऋषि की स्तुति म्हारे पराशरा देवा ऋेषिया से की। धर्मशाला की सोनम चौधरी ने मिले हो हम तुमको, मैं दुनिया भुला दूंगी तेरी चाहत में, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में आदि नॉन स्टॉप फिल्मी और पहाड़ी गानों पर प्रस्तुति दी।  कुल्लू की नीरू चांदनी ने देश शोभला, ओ मजनू लैला, झुरी रा केरना की आदि गीत प्रस्तुत कर पंडाल को थिरकने पर मजबूर किया। इसके बाद चंबा के लिटल स्टार से विख्यात काकू ठाकुर के मंच पर आते ही पूरा पंडाल झूम उठा। काकू ने गणेश वंदना से शुरुआत कर मोरी रखियो लाज गुरदेव से की। इसके बाद गुड़ नालों इश्क मीठा, तेरी औंदी है याद गोरिए, जिथे मर्जी बंगा चढ़वा ले मित्रां दा ना चलदा और चिटा तेरा चोला काला डोरा गीत की शानदार प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री को भी नचाया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से पच्चीस हजार रुपए की नकद राशि मेला समिति को भेंट की। इससे पहले मेला समिति अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान प्रेम सिंह प्रीतू ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। धर्मशाला में तैनात आबकारी एवं कराधान अधिकारी ओम यादव ने भी अपनी ओर से सात हजार रुपए की नकद राशि संध्या के सफल आयोजन के लिए भेंट की।  इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम ठाकुर, उपप्रधान हरदेव सिंह, विजय यादव, संदीप यादव, इंद्र सिंह यादव, सुंदर सिंह,  बीरी सिंह, सेवक राम यादव, जय सिंह, कुंनण सिंह, हेम राज सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App