कुल्लू नहीं जानता… कौन सी मात्रा सही

By: Sep 14th, 2017 12:10 am

newsकुल्लू —  मातृभाषा हिंदी का ज्यादा से ज्यादा  प्रयोग करने के लिए बड़ी-बड़ी कार्यशालाएं लगाई जाती हैं। वहीं, हिंदी पखवाड़ा दिवस भी मनाया जाता है, लेकिन यह कार्यशाला कागजी औपचारिकताएं पूरी करने तक ही सिमट रही हैं। जैसे-जैसे जमाना आधुनिकता की ओर जा रहा है। वहीं, हिंदी भाषा का भी सत्यानाश हो रहा है। हिंदी की किताबों से लेकर सरकारी बसों और कई जगह होर्डिंग और कई जगह सूचना बोर्डों में लिखे गए हिंदी शब्द में मात्राएं गलत लगी होती हैं। इसका ताजा उदाहरण जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चौक पर लगा पुलिस विभाग का सूचना बोर्ड भी है, जहां पर हिंदी भाषा पर लगने वाली कार्यशाला की पोल खुल रही है। इसी बोर्ड के पास हर दिन विभिन्न सरकारी तथा निजी स्कूलों के बच्चे बसों का इंतजार करने के लिए खड़े होते हैं। यही नहीं, यहां से होकर दिनभर अधिकारी से लेकर कर्मचारी गुजरते हैं। बता दें कि पुलिस विभाग ने पुलिस सामुदायिक योजना के सदस्यों की सूची का एक बोर्ड टांग दिया गया है। बोर्ड में सूची शब्द को ‘सुची’ लिखा गया है। इसमें बड़ी ( ू ) की मात्रा की जगह छोटी ( ु) की मात्रा लगाई गई है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि हिंदी भाषा का ज्ञान जहां विभाग ही भूलता जा रहा है। वहीं, नई युवा पीढ़ी का तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी गलतियां करते होंगे। इस बोर्ड की तरफ पुलिस विभाग के अधिकारियों और जवानों का कोई ध्यान नहीं है। यही नहीं, इस बोर्ड में हिंदी और अंग्रेजी दोनों लिखी गई है। जब बोर्ड में शुरू से ही हिंदी शब्द का प्रयोग किया गया था तो इस बोर्ड में बीच-बीच में अंग्रेजी का प्रयोग क्यों किया गया है। बोर्ड में जहां टेलीफोन नंबर लिखा गया है, वहां पर अंग्रेजी में टेल लिखा गया है। यही नहीं, पहले एमसी और उसके बाद वार्ड नंबर नौ सेक्ट दौ लिया गया है। यहां पर अगर वार्ड नंबर को हिंदी में लिखा गया है तो अंग्रेजी में लिखे गए एमसी को नगर परिषद लिखना चाहिए था। ऐसे में लगा रहा है कि आज हिंदी भाषा का ज्ञान काफी कमजोर होता जा रहा है। यही नहीं कई हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में देवभूमि की जगह देवभुमि लिखा गया है। वहीं, कई सरकारी कार्यालर्यों में जहां सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं, सूचना  की जगह सुचना लिखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App