कैथल में रोपे जाएंगे 36560 पौधे

By: Sep 14th, 2017 12:02 am

कैथल  —  उपायुक्त सुनीता वर्मा के नेतृत्व में 14 सितंबर को प्रातः नौ बजे जिला के सभी गांवों में तालाबों के किनारे लगभग 36 हजार 560 पौधे लगाए जाएंगे, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ व हरा-भरा बनाया जा सके तथा गांवों के तालाबों को अवैध कब्जों से मुक्त रखा जा सके। उपायुक्त द्वारा 14 सितंबर को प्रातः नौ बजे जिला के गांव पबनावा में पौधा रोपण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों व सरपंचों द्वारा इसी दिन तालाबों के किनारे खाली जगहों पर पौधा रोपण किया जाएगा। यह सभी पौधे उप वन संरक्षिका हरतजीत कौर की देखरेख में वन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। सुनीता वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए 14 सितंबर को विशेष पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त  सुनीता वर्मा द्वारा ढांड खंड के गांव पबनावा के तालाबों पर पौधा रोपण करके इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा भैणी माजरा, कैथल की उपमंडलाधीश  कमलप्रीत कौर द्वारा देवीगढ़, गुहला के उपमंडलाधीश  सुरेंद्र पाल द्वारा गुहला खंड के गांव टटियाणा, कलायत उपमंडलाधीश  जगदीप सिंह द्वारा कलायत खंड के गांव चौसाला, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह द्वारा पूंडरी खंड के गांव फतेहपुर तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संयम गर्ग / उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश राविश द्वारा राजौंद खंड के गांव नंदकरण माजरा तथा सीवन खंड के गांव कांगथली में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सीवन द्वारा पौधा रोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी। इन गांव के अतिरिक्त अन्य गांवों के सरपंचों के नेतृत्व में पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App