कौल सिंह ठाकुर ने नवाजे मेधावी

By: Sep 13th, 2017 12:05 am

पद्धर —  द्रंग क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत की ब्रिक्स बैंक द्वारा वित्त पोषित पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा, जिससे टांडू, कटिंढी, पद्धर, बढौणीधार तथा चौहार घाटी की विभिन्न पंचायतों की हजारों की आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणए राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने आज ग्राम पंचायत टिहरी में 81 लाख 82 हजार रुपए की पेयजल योजना उत्तरसाल क्षेत्र, टिहरी, कमांद और नवलाय के द्वितीय चरण के सुधार का विधिवत उद्घाटन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में लगभग 31 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की और मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी बांटे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक स्कूल अभियान के अंतर्गत निर्मित होने वाले पाठशाला के दो मंजिला भवन में विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आर्ट एंड काफ्ट व सांस्कृतिक कक्ष स्थापित किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पाठशाला के निर्माणाधीन एक कमरे के शेष कार्य के लिए 50 हजार रुपए तथा छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर अपनी ओर से 15 हजार रुपए प्रदान करने की भी घोषणा की। इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य पियूष भानू कपूर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App